औरंगाबाद, अगस्त 19 -- कुटुंबा प्रखंड के बीडीओ मनोज कुमार के आकस्मिक निधन से पूरा प्रखंड शोक में डूब गया है। सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर अंबा व महिला कॉलेज मुड़िला में अलग-अलग शोक सभा का आयोजन हुआ। अधिकारियों, कर्मियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रशिक्षु बीडीओ आदर्श कुमार नंदा ने कहा कि मनोज कुमार का निधन भावनात्मक क्षति है। वे सदैव सकारात्मक सोच और विकास कार्यों में निष्ठा के लिए याद किए जाएंगे। सीओ चंद्रप्रकाश ने कहा कि उनका जाना पूरे प्रखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके प्रयासों से ही कुटुंबा प्रखंड को केंद्र सरकार की आकांक्षी योजना के तहत गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था। महिला कॉलेज मुड़िला में आयोजित शोकसभा में प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि श्री कुमार का स्नेहिल...