कन्नौज, मई 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत असेह में लगभग चार माह पहले एक लाभार्थी का मुख्यमंत्री आवास मुहैया कराया गया था, लेकिन लाभार्थी द्वारा निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया। मामले की जानकारी होने पर खंड विकास अधिकारी गांव पहुंचे और लाभार्थी को कड़ी कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी। तब कहीं जाकर लाभार्थी लेंटर डलवाने को तैयार हो सका। ग्राम पंचायत असेह निवासी केशवती पत्नी जितेंद्र को वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लगभग एक चार माह पहले आवास आवंटित किया गया था। आवास निर्माण के लिए एक लाख 10 हजार रुपये की धनराशि भी लाभार्थी के खाते में भेजी गई थी, लेकिन लाभार्थी द्वारा आवास का निर्माण पूरा नहीं कराया गया। कई बार सचिव मनीषा पटेल द्वारा लाभार्थी से निर्माण पूर्ण कराने की बात कही गई। इसके बाद...