लखीसराय, सितम्बर 1 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप के खिलाफ शनिवार की देर रात में विभिन्न आरोपों को लेकर एनएच 80 को ग्रामीणों के द्वारा देर रात करीब दस बजे से तीन बजे सुबह तक जाम कर दिया गया। प्रखंड के चंदनपुरा पंचायत के मानो गांव के ग्रामीण स्व. मनोज सिंह के पुत्र शुभम कुमार एवं शिवम कुमार के चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनाने, इसे फाड़ देने, मारपीट करने, मोबाइल को तोड़ देने, पुलिस की हिरासत में भेजने और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन पत्र थाना में देने के आरोपों को लेकर एनएच-80 को जाम कर दिया। जाम करने वालों ने इन आरोपों को लेकर उनके द्वारा भी दिए गए आवेदन पत्र पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा दोनों को पुलिस हिरासत से छोड़ने की मांग कर रहे थे। वे मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए समझा रहे थे। थानाध्य...