बदायूं, जुलाई 10 -- उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ब्लॉक कार्यालय में रोजगार सेवकों ने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर चल रही हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रखी है। विरोध प्रदर्शन पूरे दिन चलता रहा है। बुधवार को हड़ताल के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा के तीसरे दिन तक कोई अधिकारी कर्मचारी समस्याओं को सुनने ग्राम सेवकों के पास नहीं आये। हम लोगों का उत्पीड़न दिन प्रतिदिन हो रहा है ब्लॉक के अधिकारी अपनी हट धर्मिता पर कायम है। धरने पर भीषण गर्मी के कारण हमारे एक साथी उदयवीर सिंह की तबीयत बिगड़ गई, साथियों ने निजी डाक्टर के यहां भर्ती कराया जहां उस उपचार चल रहा है। संगठन मंत्री शयोराज सिंह ने कहा के हमारे साथियों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार बीडीओ व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ...