गिरडीह, अगस्त 11 -- सरिया, प्रतिनिधि। रविवार दोपहर गुप्त सूचना पर सरिया बीडीओ एल.एन. तिवारी और थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने एफसीआई रोड स्थित फसल बीज भंडार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान से पीला पॉकेट में 60 बोरी यूरिया खाद बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 24 हजार रुपए आंकी गई है। पूछताछ में दुकानदार ने स्वीकार किया कि यह यूरिया उसने बगोड़ीह स्थित पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समिति) के संचालक अभिनन्दन सिंह से 375 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खरीदा था। बीडीओ ने इस कबूलनामे को लिखित रूप में दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि वर्तमान समय में किसानों के लिए यूरिया खाद की मांग बढ़ी हुई है और बाजार में कमी के कारण कई जगह इसकी कालाबाजारी की शिकायतें सामने आ रही हैं। सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर मिलने वाले इस खाद का थोक में ...