बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- बेगूसराय। वीरपुर थाना के फुलकारी चौक निवासी विश्वनाथ पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि छह अक्टूबर को बरौनी प्रखंड का बीडीओ उसके घर के समीप आया। उसके बाद उनकी निजी जमीन पर सड़क बनाने का अनुरोध किया। बीडीओ का कहना था कि डीएम व विधायक का बहुत दबाव है। इसलिए सड़क बनाने दीजिए। उसके बाद उनकी जमीन पर सड़क बनाने के लिए राविश व ईट गिराये जाने लगा। इस का विरोध करने पर वीरपुर थाने की पुलिस उनकी पत्नी व दो पुत्र को जबरन उठाकर थाने ले गयी। वह डर से अपनी दुकान बंद कर दिया। उसके बाद बीडीओ के इशारे पर उनके घर पर हमला करवाया गया। इस हमले में चार पहिया वाहन, एक साइकिल, सीसीटीवी कैमरा आदि की क्षति पहुंचायी गयी। बाद में एसडीपीओ के हस्तक्षेप के बाद उनकी पत्नी व दोनों बच्चों को थाने से मुक्त किया गया। उन्होंने आशंका जाहिर की ह...