गया, अगस्त 5 -- प्रखंड परिसर में कई दिनों से ठेला-रिक्शा खड़ा कर प्रदर्शन कर रहे स्वच्छता कर्मियों को मंगलवार को बीडीओ नीरज कुमार राय ने आश्वासन दिया कि उनका बकाया वेतन दिलाया जाएगा और कर्मियों की छंटनी को लेकर वरीय अधिकारियों से दिशा-निर्देश मांगा गया है। आश्वासन के बाद कर्मी अपने ठेला-रिक्शा लेकर घरों से कचरा उठाने लौटे। स्वच्छता कर्मियों अशोक कुमार, नीतीश कुमार, प्रवेश भुइयां, कैल भुइयां, प्रसिद्ध दास व बैजू डोम ने बताया कि कई महीने से वेतन नहीं मिलने के बावजूद वे कचरा उठाने का कार्य कर रहे थे। लेकिन हर वार्ड से दो में से एक कर्मी को हटाए जाने की सूचना से वे मानसिक रूप से टूट गए। विरोधस्वरूप उन्होंने काम ठप कर ठेला-रिक्शा प्रखंड परिसर में खड़ा कर दिया था। मुखिया मनोज यादव ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती है, लेकिन ...