गिरडीह, अप्रैल 12 -- झारखंडधाम/रेम्बा, हिटी। जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग रतनपुरा (मलहो) के सील निजी धान गोदाम की जमुआ बीडीओ द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को जांच की। बता दें कि 9 अप्रैल की शाम खोरीमहुआ एसडीएम अमिनेश रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गोदाम में छापेमारी की थी। देर रात हो जाने के बाद उस दिन गोदाम में रखे चावल, धान एवं अन्य खाद्य सामग्री की जांच नहीं हो पाई थी। उन्होंने स्थानीय बीडीओ अमल कुमार को उक्त गोदाम की जांच के लिए एक टीम गठित कर करने का आदेश जारी किया था। एसडीएम के निर्देश पर जमुआ के बीडीओ ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। तीन सदस्यीय टीम में जमुआ प्रभारी एमओ मदन प्रसाद, जनसेवक संदीप कुमार, कनीय अभियंता हिमांशु शेखर है। टीम के सदस्यों ने गोदाम में जब्त धान, चावल, खुद्दी,भूसा, अरवा चावल से लदे ट्रक की जांच कर एक एक प्लास्टिक...