सहारनपुर, सितम्बर 11 -- खजूरवाला में सीसी निर्माण को लेकर कई माह से चला आ रहा विवाद बुधवार को बीडीओ असलम परवेज की मध्यस्थता में दोनों पक्षों की सहमति के बाद समाप्त हो गया। शुक्रवार से पंचायत निधि से सक पर सीसी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि ग्राम प्रधान दलसिंह द्वारा पंचायत निधि से खजूरवाला में होली चौक से छोटी मस्जिद तक व कब्रिस्तान जाने वाले रास्ते पर जल भराव होने कारण सडक को ऊंचा उठाकर सीसी डालने का काम शुरु कराया था। मौके पर निर्माण सामग्री भी डलवा दी गई थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा सीसी निर्माण का विरोध करने किया गया। मामले ने तूल पकडा तो राजनैतिक लोग भी मामले में कूद पड़े। राजनैतिक अखाड़ा बनने के कारण निर्माण कार्य अधर में लटक गया। सीएम पोर्टल सहित अन्य विभागों को हुई शिकायत के बाद अधिकारियों ने विवाद निपटाने की जिम्म...