बदायूं, जुलाई 8 -- सहसवान,संवाददाता। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन शाखा इकाई के बैनर तले रोजगार सेवकों ने बैठक आयोजित की। जिसमें निर्णय लिया गया कि आठ जुलाई तक मांगे पूरी न होने एवं बीडीओ द्वारा बात न करने पर अनिश्चितकाल के लिए कलमबद हड़ताल की जाएगी। सोमवार को खंड विकास कार्यालय पर रोजगार सेवको ने बैठक आयोजित की। उसके बाद तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीओ से मिलने पहुंचे। लेकिन बीडीओ ने मिलने से इनकार कर दिया। जिससे रोजगार सेवकों में आक्रोश फैल गया। रोजगार सेवकों ने निर्णय लिया कि आठ जुलाई से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल की जाएगी। जिलाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने कहा यदि आवश्यकता पड़ी तो पूरे जिले के रोजगार सेवक सहसवान ब्लाक कार्यालय उपस्थित रहेंगे। जिला संगठन मंत्री स्वराज यादव ने कहा ऐसे दबंग बीडीओ की दबंगई रोजग...