बांका, सितम्बर 28 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शनिवार को फुल्लीडुमर सभा भवन में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक समिति के सचिव की अनुपस्थिति में संपन्न हुई। जबकि बैठक पंजी में बीडीओ ने पूर्व में ही 27 सितम्बर की तिथि का अपना हस्ताक्षर कर दिया था। बैठक में सदस्यों ने भी जैसे-तैसे पूर्व के बैठक की संपुष्टि एवं प्रस्तावों के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए इस पर अमल नहीं करने पर चिंता व्यक्त की। बैठक में समिति का प्रखंड मुख्यालय में एक अदद कार्यालय, राता पंचायत में पेयजल की समस्या, बिजली की समुचित व्यवस्था आदि पर चर्चा कर बैठक की सिर्फ खानापूर्ति कर दी गई। करीब एक दशक बाद सरकार द्वारा गठित यहां की बीस सूत्री कमेटी प्रभावहीन बनकर रह गई है। कमेटी अपने मुख्य उद्देश्यों मसलन, विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी, समन्वय एवं मूल्यां...