लातेहार, अक्टूबर 9 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पीडीएस दुकानदारों को पेंशन योजना के लाभुकों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़े पेंडिंग डाटा को शीघ्र पूरा करने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने सभी दुकानदारों से कहा कि पेंशनधारियों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट समय पर बनवाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि पेंशन वितरण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। साथ ही एनएसएपी (राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम) के अंतर्गत लंबित डाटा की प्रतियां भी दुकानदारों को सौंपी गईं, ताकि निर्धारित समय सीमा में सभी अद्यतन कार्य पूरे किए जा सकें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन वितरण प्रणाली ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवा है, जिसमें किसी प...