सीवान, अप्रैल 12 -- भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें बीडीओ कुमार विशाल व सीओ धीरज कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से आम जनता के समस्याओं की सुनवाई की। इसमें विभिन्न गांवों से आए पांच फरियादियों के भूमि से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। जनता दरबार में पनियाडीह गांव के रामानंद प्रसाद व संत लाल महतो दाखिल खारिज के मामले को लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे। महमदपुर के सलाउद्दीन जमीन कब्जा करने के मामले को लेकर पहुंचे थे । इसी गांव के रिजवान अहमद तथा अब्दुल कयूम हुसैन भी अपनी जमीन से संबंधित समस्या को लेकर पहुंचे थे। सीओ ने सभी मामलों की सुनवाई की। उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...