गंगापार, सितम्बर 12 -- करछना ब्लाक मुख्यालय शुक्रवार को प्रधानों के गुस्से से गूंज उठा। प्रधानों ने सामूहिक बैठक कर साफ शब्दों में एलान किया कि अब बीडीओ और सचिवों की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो सोमवार को बीडीओ कार्यालय पर ताला जड़कर कामकाज ठप कर दिया जाएगा। बैठक में प्रधानों ने सचिव मनोज वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली अपमानजनक और मनमानी से भरी है। वर्मा के रहते किसी भी प्रधान का खाता नहीं खोला जाएगा और उनका तत्काल स्थानांतरण होना चाहिए। प्रधानों ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्लाक स्तर पर अटैच सफाई कर्मचारी अब कार्यालय में बैठने के बजाय अपने-अपने गांवों में काम करेंगे। प्रधानों का गुस्सा बीडीओ पर भी खूब फूटा। आरोप लगाया गया कि बीडीओ बिना सूचना दिए स्थलीय निरीक्षण कर सीधे ज...