कौशाम्बी, अगस्त 5 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने में लापरवाही पाए जाने पर खंड विकास अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी नगर पंचायतों/नगर पालिकाओं के ईओ को क्षेत्र में रहकर जलजमाव की समस्याओं का समाधान करने का आदेश जारी किया।उन्होंने कहा कि संबंधित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...