मधुबनी, जून 8 -- बेनीपट्टी। प्रखंड की बररी पंचायत में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता की लगाये गये आरोप की जांच बीडीओ एवं पीओ मनरेगा संयुक्त रूप से करेंगे। इस संबन्ध में एसडीओ ने पत्र जारी कर बिंदुवार जांच प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया है। विशनपुर पंचायत के लडुगामा गांव के पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने डीएम से बररी पंचायत में मनरेगा कार्य में जेसीबी एवं ट्रैक्टर का उपयोग करने, मजदूरों से बिना कार्य कराये उपस्थिति दर्ज करने, एक ही सामूहिक फोटो का बार-बार उपयोग में लाने, मजदूरों के पैसों का दलालों एवं अधिकारियों में बंदरबांट करने, कार्यस्थल पर कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाने, बीडीओ को सूचना दिये जाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाने जैसे आरोप लगाया है। डीएम के निर्देश पर एसडीओ ने बीडीओ बेनीपट्टी एवं पीओ को जांच प्रतिव...