अररिया, मई 23 -- प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख कार्यालय में दिखा गहमागहमी। प्रखण्ड प्रमुख पर अविश्वास लगने के बाद दिन भर रही हलचल प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व उप प्रमुख अपने अपने समर्थकों के साथ करते रहे चर्चा रानीगंज। एक संवाददाता। पहले रानीगंज सीओ प्रियवर्त कुमार का निलंबन, इसके बाद प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव, फिर रानीगंज के बीडीओ रितम कुमार और अकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत के आरोप में गिरफ्तारी। ये सारे प्रकरण इन दिनों रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं बीडीओ की गिरफ्तारी के बाद रानीगंज प्रखंड परिसर बीते दो दिनों से सुना सुना है। गुरुवार को भी इक्के-दुक्के लोग ही प्रखंड परिसर में देखे गए। अन्य दिनों की भांति जहां प्रखंड परिसर में लोगों की खासी भीड़ देखी जाती थी। गुरुवार को वहां सन्नाटा पसरा ...