शाहजहांपुर, मई 16 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पंचायती राज विभाग की जिला स्वच्छता समिति तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की। आरआरसी सेंटर की क्रियाशीलता एवं घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जानकारी ली। आरआरसी सेंटर पर कचरे को गीला एवं सूखा अलग-अलग करने हेतु स्वयं सहायता समूहों को अनुबंध के माध्यम से लगाया जाएगा।डीएम ने खंड विकास अधिकारियों को आदेश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वयं सहायता समूहों के चयन की प्रक्रिया पूरी करें। इस कार्य में शाहजहांपुर जनपद को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बनाना है। व्यक्तिगत शौचालयों के प्राप्त आवेदनों समीक्षा करते हुए डीएम ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि आवेदनों पर समय से कार्रवाई की जाए। जनपद में बने सभी सामुदायिक शौचालयों का संयुक्त निरीक्षण खंड विका...