बुलंदशहर, जून 29 -- गुलावठी में बुलंदशहर-मेरठ हाईवे एनएच 334 पर 27 बीघा में काटी जा रही 4 अस्वीकृत कालोनियों पर बीडीए ने जेसीबी चला कर बड़ी कार्यवाही की। विभाग की ओर से कई घंटों तक अस्वीकृत कालोनियों पर तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। बिना नक्शा स्वीकृत एनएच 334 सड़क किनारे बनाई गई 11 दुकानों पर भी बीडीए की जेसीबी चली। बीडीए सचिव ज्योत्सना यादव ने पुलिस बल के साथ की। बीडीए सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि अविराग शर्मा द्वारा बराल के पास 10 बीघा, फखरुद्दीन द्वारा मिट्ठेपुर में 8 बीघा, हाजी शाहिद एवं बाबा विजेंद्र द्वारा ग्राम भमरा बाईपास पर लगभग 4 बीघा, पवन द्वारा लगभग 5 बीघा में काटी अस्वीकृत कालोनियों पर कार्यवाही की गई है। अस्वीकृत कालोनियों के निर्माण, बाउंड्री, रास्तों को ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा फखरुद्दीन ग्राम मिट्ठेपुर द्वारा बिन...