बरेली, अगस्त 5 -- बरेली। सोमवार को हुई बारिश ने बीडीए की रामगंगानगर आवासीय योजना में भी जल निकासी के इंतजामों की पोल खोल दी। इस पर बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने अधिकारी और कार्यदायी एजेंसियों के साथ जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरों को चेतावनी दी कि दोबारा यहां ऐसी समस्या न हो। उनके साथ एक्सईएन एपीएन सिंह, एई सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...