रुडकी, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। संपर्क मार्गों पर वाहन चेकिंग की गई। वहीं बम निरोधक दस्ते ने रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर चेकिंग की। इसके अलावा शहर के होटल व लॉज आदि में ठहरे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस टीम ने शहर के होटल, लॉज आदि में रुके लोगों के संबंध में जानकारी ली। उनका सत्यापन भी किया। वहीं जिले से आई बीडीएस की टीम ने रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया। जीआरपी व आरपीएफ ने भी स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों में चेकिंग की। यात्रियों का सामान भी देखा गया। बीडीएस टीम में प्रवीण कुमार, मंजीत कुमार, दिनेश कुमार व दिवेश कुमार शामिल रहे। टीम ने डॉग रोजर की मदद से यह चेकिंग अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...