मेरठ, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद में आयोजित एम एस यंगस्टर चैंपियनशिप में मेरठ के बीडीएस क्रिकेट अकादमी की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 3-0 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में प्रतीक तोमर मैन ऑफ द सीरीज रहे। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अंश चौहान को मिला। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रतीक तोमर को चुना। बीडीएस क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने दोनों टीमों और उनके कोच को बधाई दी। बीडीएस क्रिकेट एकेडमी के कोच सचिन गौतम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...