आजमगढ़, नवम्बर 17 -- आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के इटौरा स्थित डेंटल कालेज द्वितीय वर्ष के छात्र की रविवार को संदिग्धवस्था में मौत हो गई। जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं निवासी रजनीश कन्नौजिया इटौरा स्थित डेंटल कालेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। शनिवार की भोर में करीब तीन बजे वह अपने मित्रों को जगाया। बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसके साथी रजनीश कन्नौजिया को लेकर शहर के नरौली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए। घटना की जानकारी रजनीश के परिवार के लोगों को दी। शनिवार की सुबह में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन बुआ और फूफा शव को लेकर जौनपुर चले गए और शव का अंतिम संसकार कर दिया। सिधारी थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि सूचना देर से मिली, घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...