हरिद्वार, मई 7 -- हरिद्वार। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद बुधवार को पुलिस और बीडीएस की टीम ने हरकी पैड़ी पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गंगा घाटों पर संदिग्धों से पूछताछ की गई और यात्रियों के समानों की भी जांच की। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चारधाम यात्रा के मध्यनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। एयर स्ट्राइक के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...