चाईबासा, नवम्बर 21 -- बीडीएसएल महिला महाविद्यालय में स्टूडेंट रिजोर्स सेंटर के तत्वाधान में डिजिटल सेवाओं पर कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें छात्राओं को कॉमन सर्विस सेंटर और इसके अंतर्गत स्टूडेंट रिजोर्स सेंटर (एसआरसी) द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न शैक्षणिक और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला में विशेष रूप से रांची से आये शशि शुक्ला (सीएससी के राज्य स्तरीय वरीय पदाधिकारी), रवि कुमार एवं सरोज कुमार (जिला डिजिटल पदाधिकारी) आदि मौजूद थे। कार्यशाला में सीएससी अकादमी के अंतर्गत संचालित अत्यंत किफायती शुल्क पर सॉफ्ट स्किल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, डिजिटल वेलनेस और अन्य अनेक कोर्सेस के बारे में बताया गया। शशि शुक्ला ने छात्राओं को सरकारी परीक्षाओं की तैयारी और योग्यता एप आदि कई सारी सुविधाओं के बारे में बताया जिससे छात्...