अमरोहा, नवम्बर 7 -- मंडी धनौरा। भागीरथी देवी महाविद्यालय में शुक्रवार को वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई। छात्र-छात्राओं संग स्टाफ ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया। पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल बन गया। प्राचार्य डॉ. अभय कुमार ने वंदे मातरम गीत के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणा स्रोत रहा है। इस दौरान एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संजीव कुमार, अवनीश कुमार, डॉ.अनिल सिरोही, हरिओम शर्मा, ममता अग्रवाल, प्रतिभा सारस्वत, शोभा गिल, रश्मि चतुर्वेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...