बुलंदशहर, अगस्त 14 -- स्याना। नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को उनके पदों की शपथ दिलाई गई। हेड बॉय शौर्य सिंह को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। हेड गर्ल ओजस त्यागी ने विद्यालय के विकास में सक्रिय योगदान देने और अपने पद की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का वादा किया। वाइस हेड बॉय गर्वित गुलाटी और वाइस हेड गर्ल श्रेया चौधरी ने भी विद्यालय की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। स्कूल कैप्टन पवित्र चौहान ने विद्यालय के नियमों एवं अनुशासन का पालन करते हुए इसे एक आदर्श संस्थान बनाने का वादा किया। खेल विभाग में स्पोर्ट्स कैप्टन अश्विनी चौधरी और वाइस स्पोर्ट्स कैप...