जामताड़ा, जुलाई 16 -- बीडिओ ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण कुंडहित, प्रतिनिधि। बीडीओ जमाले राजा ने मंगलवार को बाबूपुर पंचायत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत संचालित हर घर नल से जल योजना की जांच की। मौके पर ग्रामीणों ने बताया उक्त टोला में तीन पानी टंकी का निर्माण किया गया है। इनमें एक टंकी चालू है, लेकिन वहां से घर-घर पानी का कनेक्शन नहीं किया गया है। फिलहाल सीधे टंकी से हैंडल के द्वारा पानी निकाल कर उसका उपयोग किया जा रहा हैं। वहीं दूसरा पानी टंकी स्कूल के पास है, जो चालू ही नहीं किया गया है। हालांकि तीसरा पानी टंकी चालू है। इस टंकी से 30 से 35 घर पानी का कनेक्शन किया गया है, लेकिन उपर तरफ कुछ घरों का कनेक्शन नहीं हुआ है। उक्त टंकी के ऊपर लगा सोलर प्लेट टूटा हुआ और गांव के बीच रोड क्रॉसिंग कर घर का किया गय...