लखनऊ, दिसम्बर 4 -- बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण (बीडा) महायोजना-2045 के लिए 8349 एकड़ भूमि मार्च 2026 तक ली जाएगी। भूमि अर्जन की प्रक्रिया इसी माह से शुरू कर दी जाएगी। आसामी पट्टा भूमि लेने के लिए जल्द कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराया जाएगा। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने गुरुवार केा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही ललितपुर में प्रस्तावित फार्मा पार्क, यूपीडा की परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव को बैठक में बताया गया कि आठ सेक्टरों में जोनल एवं सेक्टर प्लानिंग का काम प्रगति पर है। जलापूर्ति के लिए बीडा क्षेत्र के बाहर राइजिंग मेन पम्प स्टेशन तथा ओएंडएम के काम जल निगम से ही कराए जाएंगे। इसके लिए एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। पम्पिंग स्टेशन, सीडब्ल्यूआर एवं आरओडब्ल्यू के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है और ...