भदोही, सितम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता।स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहर के रजपुरा कालोनी में अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका के अफसरों एवं कर्मियों ने जमकर पसीना बहाया। उसके बाद पालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। ईओ धर्मराज सिंह यादव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 16 रजपुरा बीडा कालोनी फेज-एक में सुबह एक घंटे अभियान चलाने का काम किया गया। आठ से नौ बजे तक कालोनी में सफाई करने के बाद एलाटियों को इसके बारे में बताया गया। ईओ ने कहा कि उसके बाद नगर पालिका सभागार में सफाई कर्मियों के साथ बैठक करके शहर को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया गया। दावा किया कि चेताया गया कि इसमें किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सभासद संजय यादव, इसरार, अजय दुबे, अखिलेश सिंह, जितेंद्र यादव, अशरफ, अलाउ, प्रदीप याद...