नई दिल्ली, जून 15 -- महाराष्ट्र के बीड़ में मारे गए सरपंच संतोष देशमुख की बेटी ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को बेटी की इच्छाशक्ति के लिए सोशल मीडिया पर उसकी सराहना की। बीड़ के सरपंच संतोष देशमुख की बीते साल 9 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। अब उनकी बेटी वैभवी देशमुख ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। उप मुख्यमंत्री पवार ने 'एक्स पर रविवार को वैभवी के हौसले व दृढ़ इच्छाशक्ति की सराहना की और उसे दूसरों के लिए मिसाल बताया। उन्होंने लिखा कि वैभवी की सफलता का आकलन केवल उसके अंकों से नहीं किया जा सकता। व्यक्तिगत कठिनाइयों और बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लड़ते हुए उसने खुद को हतोत्साहित नहीं होने दिया और यह सफलता हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...