मथुरा, नवम्बर 1 -- दिनेश बीड़ी उद्योग के मालिक और उनके बेटे का शनिवार को ग़मगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया। घर पर सांत्वना देने को लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान घटना की वजहों को लेकर लोग चर्चा करते रहे। गौरतलब है कि शुक्रवार की देर शाम दिनेश बीड़ी उद्योग के मालिक सुरेश चंद को उनके मझले बेटे नरेश अग्रवाल ने गौरा नगर कॉलोनी में देवी मंदिर के पास स्थित निवास पर गोली मारकर ख़ुदकशी कर ली थी। घटना ने सबको चौंका दिया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। परिजनों ने केसी घाट पर यमुना किनारे दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। इधर, घर पर शोक व्यक्त करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। परिचित, रिश्तेदारों के अलावा पड़ोसी मौजूद रहे। घटना के पीछे पारिवारिक कलह, कारोबार या शराब को लेकर भी चर्चा होती रही। चर्चा है कि पिता सुरे...