सतना, अक्टूबर 6 -- मध्य प्रदेश में सतना जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में सोमवार को एक बीड़ी कारखाने को हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली पैकिंग सामग्री का उपयोग करने के आरोप में सील कर दिया गया है। स्थानीय लोगों एवं हिन्दू संगठन की शिकायत के बाद प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।बीड़ी बंडल और माचिस पर देवी-देवताओं की तस्वीरें दरअसल पूरा मामला सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे का है, जहां वार्ड नंबर 5 में मोहम्मद हाशिम खान नामक व्यक्ति एक बीड़ी कारखाना संचालित करता है। आरोप है कि इस कारखाने में बीड़ी के बंडलों और माचिस की डिब्बियों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाली पैकिंग का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है।वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन जब इस तरह की पैकिंग ...