अलीगढ़, नवम्बर 3 -- n रोरावर थाना क्षेत्र के गांव तालसपुर की घटना, मौके से पुलिस को मिले खोखे n दोस्तों के साथ था पीड़ित, देररात तक सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के तालसपुर इलाके में रविवार देर शाम अपने घर के पास बीड़ी पी रहे युवक से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने पहले उसका नाम पूछा। इसके बाद उसे पीटने लगे। आरोप है कि फायरिंग भी की। पुलिस को मौके से कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है। देररात पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी। गांव तालसपुर निवासी नेक मोहम्मद फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि वह घर के पास ही अपने दोस्तों के साथ खड़े होकर बीड़ी पी रहे थे। तभी बाइक पर तीन-चार अज्ञात लोग आए। आरोपियों ने खड़े लोगों से...