शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- अल्लाहगंज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोमवार शाम अल्लाहगंज क्षेत्र के यादव ढाबा के सामने एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक मध्यप्रदेश के सतना से बीड़ी पत्ते लादकर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जा रहा था। जैसे ही ट्रक अल्लाहगंज के यादव ढाबा के पास पहुंचा, उसमें अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते ट्रक आग की ऊंची-ऊंची लपटों से घिर गया और जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सोमवार को आग बुझा दी गई थी, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर ट्रक के पास पड़े जले हुए पत्तों के ढेर से धुआं उठता दिखाई दिया, जिससे फिर से आग सुलगने की आशंका बढ़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नगर पंचायत के टैंकर से पानी डलवाकर आग बुझाने की कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया ...