कानपुर, दिसम्बर 25 -- जूही में गुरुवार को एक बीड़ी निर्माता कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ दो परचून की दुकानों में छापेमारी की। टीम ने दुकानों से कंपनी के नाम बनी नकली बीड़ी के 68 बंडलों को पकड़ा। पुलिस ने बंडलों को जब्त कर कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर कॉपी राइट एक्ट का मामला दर्ज किया है। पश्चिम बंगाल की बीड़ी निर्माता कंपनी के अधिकारी गजेंद्र सिंह के अनुसार उन्हें शहर में कंपनी के नाम से नकली बीड़ी बनाकर बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर गुरुवार को कंपनी के अधिकारी समेत पुलिस ने जूही बारादेवी निवासी अशोक द्विवेदी की किराना दुकान से 40 पैकेट और धर्मेंद्र कुमार जायसवाल की दुकान से 28 पैकेट डुप्लीकेट बंडल बरामद किये हैं। थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि कॉपीराइट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। दस रुपये कीमत की पैकेट वाले बीड़ी के...