नई दिल्ली। पीटीआई, मई 13 -- राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में बीड़ीं नहीं देने पर एक युवक की पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में कुछ युवकों ने बीड़ी देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति के सिर पर कड़े से कई बार वार कर घायल कर दिया। इलाज के कुछ घंटों बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय कन्हैया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कन्हैया पर सोमवार देर रात हमला किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित के पास आकर बीड़ी मांगी थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया। गुस्साए आरोपी ने कड़े से उसके ...