नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पुल प्रहलादपुर इलाके में 21 अप्रैल की रात बीड़ी देने से इनकार करने पर बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के दौरान भाइयों को बचाने आए उसके दोस्त पर भी आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि 21 वर्षीय सोहेब परिवार के साथ जे ब्लॉक, प्रेम नगर, लाल कुआं पुल प्रहलादपुर इलाके में रहता था। वह लोहे के कंटेनर को कार्यालय और घर में बदलने का काम करता था। परिवार में मां के अलावा 23 वर्षीय भाई मोहसिन, मां सबुक्ता, पिता सलीम, भाई सहजाद भी हैं। पुलिस को दिए बयान में सोहेब की मां ने बताया कि 21 अप्रैल की रात 11 बजे वह घर में मौजूद थी। इसी दौरान सोहेब घर आया और बताया कि मुन्न...