नई दिल्ली। पीटीआई, अप्रैल 22 -- दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दो लोगों को बीड़ी देने से मना करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। सोमवार रात को हुई इस घटना में युवक का बड़ा भाई और एक दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शोएब को पार्क में मुन्ना और सनी नामक दो स्थानीय लोगों ने थप्पड़ मारा, क्योंकि उसने उन्हें बीड़ी देने से मना कर दिया था। शोएब घर गया और अपनी मां सबुक्ता को इसके बारे में बताया। सबुक्ता, शोएब और उसके बड़े भाई मोहसिन के साथ उन दोनों लोगों को डांटने के लिए गई । उन्होंने बताया कि इस दौरान शोएब ने अपने दोस्त अकरम को भी वहां बुलाया लिया। पुलिस ने बताया कि ...