रामनगर, नवम्बर 10 -- रामनगर, संवाददाता। एक किसान के गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गई। प्राथमिक जांच में बीड़ी पीने के बाद उसका जलता हुआ टुकड़ा फेंकने की वजह से आग लगने की बात पता चली है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया है। सोमवार दोपहर फायर स्टेशन को सूचना दी गई कि जीतपुर टांडा गांव में गन्ने के खेत में आग लग गई है। इस पर फायर कर्मी कश्मीर सिंह, देवेंद्र पाल, चंदन, प्रकाश चंद्रा आदि वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शांकरा देवी पत्नी रामस्वरूप के खड़े गन्ने के खेत में आग लगी थी। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और करीब तीन बीघा में लगे गन्ने की फसल को आग से नुकसान पहुंचा है। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से करीब एक लाख रूपए का नुकसान हुआ है। प्राथमिक जांच में बीड़ी का जल...