देवघर, अगस्त 29 -- मारगोमुंडा। प्रखंड के पिपरा क्लस्टर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरा प्रांगण में गुरुवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विवेक भारती ने 70 स्कूली छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा साइकिल का वितरण किया जाता है। कहा कि स्कूली छात्र-छात्राएं शत-प्रतिशत विद्यालय आएं और पठन-पाठन करें, साथ ही सरकार द्वारा विद्यालय में शिक्षा विभाग के तहत संचालित साइकिल वितरण, पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, पोशाक वितरण, बैग वितरण, मध्यान भोजन योजना आदि का लाभ उठाएं। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक शहाबुद्दीन अंसारी, शिक्षक पंकज प्रसाद सिंह, मोहम्मद असलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...