बागपत, मई 15 -- एडीजी मेरठ जोन भानु भाष्कर ने बुधवार को एसपी ऑफिस, डीसीआरबी और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अपराध समीक्षा बैठक की, जिसमें वांछितों को गिरफ्तार करने और बीट व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एडीजी भानु भाष्कर बुधवार की दोपहर बागपत पहुंचे। सबसे पहले वे एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने सभी पटलों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। रिकार्ड चैक किया। जनसुनवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वे पुलिस लाइन पहुंचे, वहां उन्होंने सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने एसपी, एएसपी, सभी सीओ, सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि वांछित ...