महाराजगंज, नवम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बीट पुलिसिंग की समीक्षा के दौरान एसपी सोमेन्द्र मीना ने गंभीर लापरवाही पर सोनौली के एक सिपाही को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच का आदेश भी दिया है। जिले में बीट पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना ने शुक्रवार को सभी थानों की बीट पुस्तिकाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना सोनौली के आरक्षी दीपक कुमार की बीट पुस्तिका में कोई प्रविष्टि दर्ज नहीं मिली। साथ ही बीट क्षेत्र की जानकारी पूछे जाने पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के लिए बीट प्रणाली पुलिसिंग की रीढ़ है। ऐसे में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीट आरक्षि...