कटिहार, जनवरी 26 -- कटिहार, एक संवाददाता एसपी के निर्देश पर जिले में डायल-112 सेवा से जुड़ी ईआरवी टीम एवं बीट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी चुस्ती एवं मुस्तैदी के साथ कर रहे हैं। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डायल-112 की लगातार सक्रिय निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में परिचारी पदाधिकारी द्वारा डायल-112 की ईआरवी टीम एवं बीट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों की उपस्थिति, रिस्पांस टाइम, गश्त की स्थिति तथा आमजन को त्वरित सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की समीक्षा परिचारी पदाधिकारी इंस्पेक्टर शशि रंजन ने संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि डायल-112 सेवा का मुख्...