उन्नाव, नवम्बर 9 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर के जीआईसी मैदान में चल रहे 13 दिवसीय उन्नाव महोत्सव के नौवें दिन बीट इंफेक्शन बैंड व संगीतमय योगा की प्रस्तुतियां हुईं। क ार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महोत्सव की अध्यक्ष निम्मी अरोडा ने किया। इसके बाद बैंड वादकों व गायकों में लव गुप्ता, अजय, बॉबी, सतीश, अनस, विश्वास, आस्था आदि ने कई गीत प्रस्तुत किए। डा. राजेश सिंह के संयोजन और योग प्रशिक्षक प्रीति गुप्ता के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योग मुद्राएं प्रस्तुत की। बच्चों ने विशाल पिरामिड बनाकर इसकी महत्ता बताई। इस मौके पर बाबूलाल, प्रबंधक अशोक पटेल, राम सुमेर, संयोजक डॉ मनीष सेंगर, अनिल, इश्तियाक, राहुल, सैमी, शैलू, कामना, सतीश, राजेश, सत्यपाल सिंह, वेद प्रकाश, अनूप, बिल्डर...