देहरादून, फरवरी 17 -- वन विभाग बीट अधिकारियों और वन आरक्षियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान वन विभाग बीट अधिकारी, वन आरक्षी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मसूरी वन प्रभाग पहुंचे। उन्होंने डीएफओ को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन सिलोड़ी ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों की मांगों को प्रदेश सरकार, वन प्रशासन लंबे समय से लटकाता आ रहा है। इसमें प्रमुख मांग उत्तराखंड अधीनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 को पुनः लागू करवाना है। जिसके कारण पदोन्नति नहीं हो पा रही है। वर्दी नियमों में संशोधन की भी मांग कर रहे हैं, ताकि वन आरक्षी और ड्राइवर में अलग-अलग पता चल सके। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र मांगे पूरी हो जाती हैं तो जल्द से अपने कार्य पर लौट जायेंगे, लेकिन मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन जारी रहेगा। इ...