हापुड़, नवम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रजनी विहार निवासी बीटैक के छात्र को उसके साथ पढ़ने वाले दो युवकों ने अपने 10-12 युवकों के साथ लोहे के पंच और लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला रजनी विहार निवासी आदित्य भारती ने बताया कि वह जिंदल नगर स्थित एक कॉलेज में बीटैक तृतीय वर्ष का छात्र है। 19 नवंबर को वह मैदान में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। तभी उसका एक सहपाठी युवक उसे कॉलेज के बाहर बुलाकर ले गया। जहां पर पहले से ही कॉलेज के दो युवक अपने 10-12 साथियों के साथ खड़े थे। आरोप है कि सहपाठी छात्रों ने उसके साथ गंदी-गंदी गालियां दी और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे के पंच, लाठी-डंडों, ईंट व क...