प्रयागराज, मार्च 26 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता ट्रिपलआईटी झलवा में 'प्रोसेस साइंस' की नवीनतम तकनीक 'प्रोसेस इंटेलिजेंस पर जर्मनी की अग्रणी कंपनी 'सेलोनिस' की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन बुधवार को हुआ। यह कार्यशाला संस्थान में शुरू किए गए बीटेक (बिज़नेस इन्फॉर्मेटिक्स) पाठ्यक्रम के तहत आयोजित की गई है। उद्घाटन करते हुए निदेशक प्रो. मुकुल सुतावने ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'बिजनेस इन्फॉर्मेटिक्स' एक स्थापित और सफल कार्यक्रम है, जो जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड्स, फ्रांस, इटली सहित कई देशों में संचालित किया जा रहा है। ट्रिपलआईटी प्रयागराज देश का पहला संस्थान है जिसने इस अभिनव पाठ्यक्रम की शुरुआत की और अब इस क्षेत्र में उद्योग से जुड़ी कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। प्रो. सुतावने ने यह भी घोषणा की कि बिज़नेस इन्फॉर्मेटि...