ग्रेटर नोएडा, फरवरी 16 -- गौतमबुद्ध नगर की अदालत ने 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। इन पुलिसवालों पर बीटेक छात्र को जबरन हिरासत में रखने, मारपीट करने और फर्जी मुठभेड़ दिखाने का आरोप है। आरोपियों में जेवर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। पीड़ित तरुण का आरोप है कि चार सितंबर 2022 को सादे कपड़ों में कुछ पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ की और अलमारी से रखे 22 हजार रुपये निकाल लिए। उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाकर पीटा गया। पुलिसकर्मियों ने तरुण से उनके बेटे सोमेश के बारे में पूछा और बताया कि उनके बेटे का हत्या के एक मामले में नाम आया है। पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा बीटेक की पढ़ाई कर रहा है और दिल्ली में कोचिंग करता है। पुलिसकर्मी उन्हें दिल्ली लेकर गए,जहां उनके बे...