जहानाबाद, जुलाई 16 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बी.टेक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की द्वितीय चरण की प्रक्रिया मंगलवार 16 जुलाई से शुरू हो गई। यह प्रक्रिया 18 जुलाई तक चलेगी। विद्यार्थी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के मेरिट के आधार पर नामांकन करवा सकते हैं। प्राचार्य प्रो. प्रणव कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन शाखाओं में नामांकन की सुविधा है। विद्यार्थियों को मूल प्रमाणपत्र, प्रवेश पत्र, रैंक कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होना होगा। नामांकन प्रभारी अंजनी कुमार ने कहा कि नामांकन से जुड़ी सभी जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। उन्होंने छात्र...